दिल्ली : कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है. इस बार कंगना अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में है. दरअसल 4 जनवरी को कंगना रनौत ने फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा नामक फिल्म का ऐलान किया था. इसके अगले दिन ही किताब ‘दिद्दा – द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के लेखक आशीष कौल ने कंगना रनौत पर उनकी कहानी चुराने और कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया. साथ ही कंगना और फिल्म मेकर्स को एक कानूनी नोटिस भी भेजा था.
ये भी पढ़ें – पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा टीएमसी में हुए शामिल
मगर अब आशीष ने मुंबई के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के निर्देश पर खार पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत, उनके भाई अक्षत रनौत, रंगोली रनौत और फिल्म निर्माता कमल जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने चारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है. कंगना पर पहले भी किसानों को आंतकवादी कहे जाने पर एटीआर के तहत केस दर्ज हो चुका था.