जोधपुर: (Jodhpur) नाबालिग से यौन शोषण केस में सज़ा काट रहे आसाराम की देर रात तबियत खराब हो गई. सेंट्रल जेल में तबियत खराब होने के बाद जेल प्रशासन ने आसाराम को शहर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में दाखिल किया है. इसके बाद आसाराम के समर्थक की भीड़ अस्पताल के बाहर उमड़ पड़ी.
मंगलवार देर रात 12 बजे आसाराम की सेंट्रल जेल में तबियत खराब हो गई थी. जोधपुर के सेंट्रल जेल में हेल्थ खराब होने के बाद जेल प्रशासन आसाराम को शहर के महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचा. अस्पताल में इलाज के दौरान आसाराम ने 3 घंटे तक पुलिसकर्मियों को प्रवचन दिए. आसाराम की बीमारी की सूचना मिलते ही उसके समर्थक अस्पताल के बाहर पहुंच गए. जब तक आसाराम जेल नहीं गया, तब तक समर्थकों की भीड़ मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: किरण बेदी को हटाया गया उपराज्यपल के पद से, पुदुचेरी में जल्द होंगे चुनाव
डॉक्टर्स ने चेकअप के दौरान आसाराम का सीटी स्कैन किया, लेकिन तीन घंटे के बाद आसाराम को वापस जेल ले जाया गया. उन्हें सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी. डॉक्टर्स ने उनको कुछ दवाइयां दीं और सीटी स्कैल कराया. जांच में तमाम रिपोर्ट्स सामान्य हैं. बता दें, जोधपुर की कोर्ट ने आसाराम को एक नाबालिगा के साथ बलात्कार केस में दोषी ठहराया है.