दिल्ली (Delhi). पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की हर तरफ निंदा हो रही है. इस मुद्दे पर लगातार ट्वीट्स हो रहे हैं. इस कड़ी में अब असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम जुड़ गया है. ओवैसी ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हुए सवाल पूछा है कि क्या अगली एफआईआर वे जानवरों पर अत्याचार करने के लिए संटा क्लॉज पर करने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ग्रेटा थनबर्ग पर एफआईआर किए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस पर वार किया है. उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली की सड़कों से अपराध को पूरी तरह से खत्म करने के बाद दिल्ली पुलिस अब भारत की सबसे बड़ी दुश्मन, जो कि विचार रखने वाली एक स्वीडिश टीनएजर लड़की है, उससे लड़ने को तैयार है. एफआईआर की लिस्ट में अगला कौन है? जानवरों पर अत्याचार करने के आरोप में सैंटा क्लॉज़? दिल्ली दंगों के पीड़ित अभी तक न्याय का इंतजार कर रहे हैं.’
क्या था ग्रेटा के ट्वीट में:
पिछले दिनों किसानों के समर्थन में पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने दो ट्वीट किए. जिनमें से एक में उन्होंने किसानों के साथ होने की बात कही और दूसरे में उन्होंने सरकार पर इस मामले पर दबाव कैसे बनाया जाए इसको लेकर एक टूलकिट शेयर की. हालांकि उन्होंने इसे बाद में डिलीट कर दिया. लेकिन फिर भी कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे. दिल्ली पुलिस ने इसी टूलकिट को लेकर ग्रेटा पर एफआईआर किया है. दिल्ली पुलिस ने उन पर धारा- 153 A, 120 B के तहत एफआईआर दर्ज की है. उन पर भड़काऊ ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है.