दिल्ली: (Delhi) सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में केन्द्र सहित सभी राज्य सरकारों ने घाटे बजट पेश किया है. दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है, जिसने फायदे का बजट पेश किया है. सीएम शुक्रवार को दिल्ली विधान में बजट पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने फायदे का बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को बधाई दी.
केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए सवाल किया कि 500 जगहों पर तिरंगा लगाने और बुजुर्गों को राम मंदिर का दर्शन कराने से दिल्ली सरकार के ऐलान का बीजेपी व कांग्रेस सवाल क्यों कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बजट में प्रावधान किया गया है कि दिल्ली में 500 जगहों पर बड़े-बड़े तिरंगा लगाए जाएंगे, इससे मन में देशभक्ति का भावना बढ़ेगी, लेकिन इसका बीजेपी व कांग्रेस ने विरोध क्यों किया.
केजरीवाल ने सवाल किया कि तिरंगा भारत में नहीं फहराया जाएगा तो क्या पाकिस्तान में फहराया जाएगा? उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि देश के मसलों में सभी को दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करना चाहिए. दिल्ली सरकार ने केन्द्र सरकार के तमाम अच्छे कामों में आगे बढ़कर हाथ बटाया है.
उन्होंने कहा कि 25 साल बाद ओलंपिक खेल आयोजित कराने और दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर करने के ऐलान का विपक्षी पार्टियां मजाक उड़ा रही हैं. उन्होंने नसीहतद देते हुए कहा कि आज भले ही विपक्षी पार्टियां हम पर हंस लें, लेकिन देश की जनता ते साथ मिलकर AAP सरकार दिल्ली में ओलंपिक खेलों का आयोजन व 2047 तक देश को विकसित करके दिखाएगी.