दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को कहा अगर केंद्र सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का कोरोना का टीकाकरण (Delhi Corona Vaccination) 3 माह में पूरा कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर सीधे टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीनेशन की पूरी आजादी दी जाए तो ऐसा संभव है.
सीएम ने टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने के साथ से कोरोना की खुराक लेने की अपील भी की. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केजरीवाल ने कहा कि मैं उन सभी से कोरोना का टीका लगवाने का अनुरोध करता हूं, जो इसके पात्र हैं. अभी फिलहाल 30 से 40 हजार लोगों का वैक्सीनेशन दिल्ली में रोजाना हो रहा है. इसे हम बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिदिन तक ले जा सकते हैं. अगले कुछ दिनों में हम अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देंगे. बता दें की उन्होंने टीकाकरण की अवधि भी बढ़ाकर रात 9 बजे तक की जाएगी.
यहां भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देशभर में 24 घंटे में करीब 40 हजार नए केस
मुख्यमंत्री ने कहा, हिचकिचाहट या आशंका की कोई वजह नहीं है. मैं और मेरे माता-पिता ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है. केंद्र ने वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइन जारी की है, लेकिन इसमें काफी अंकुश लगाए गए हैं. हम को कोरोना का टीकाकरण शुरू किए दो माह पूरे हो गए हैं और अब वैक्सीनेशन को पूरी तरह खोल देने की जरूरत है.