दिल्ली (Delhi). देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 40 हजार नए केस सामने आए हैं. सटीक ऑकड़ों की बात करें तो 39726 केस सामने आए हैं. इस साल में यह पहली बार है कि इतने बड़ी संख्या में करोना केस सामने आए हों. ये अबतक का सबसे बड़ा उछाल है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुए अरुण गोविल, रामायण सीरियल में बने थे राम
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 154 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत भी हुई है. इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख, 14 हजार 331 हो गई है. साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,370 हो चुकी है. फिलहाल देश में 2,71,282 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 1,10,83,679 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक अभी तक देशभर में कुल 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 लोगों के कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.