दिल्ली (Delhi). केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर नियमित कमीशन अधिकारी के रूप में प्रादेशिक सेना में कैप्टन बन गए हैं. वे प्रादेशिक सेना में नियमित कमीशन अधिकारी के तौर पर कैप्टन का पद पाने वाले पहले सांसद और मंत्री बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत बने 10वें मुख्यमंत्री, बाद में शपथ लेंगे मंत्री
जानकारी के मुताबिक उन्हें जुलाई 2016 में लेफ्टिनेंट के रूप में टीए में कमीशन दिया गया था. इस कार्यक्रम का एक वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए ठाकुर ने लिखा, ‘मुझे प्रादेशिक सेना में जुलाई 2016 में लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन किया गया था. आज मैं यह समाचार साझा करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे कैप्टन के पद पर प्रोन्नत किया गया है. मैं लोगों की सेवा और भारत माता के प्रति कर्तव्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध था और रहूंगा. ‘