दिल्ली: 3 मार्च को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के मुंबई स्थित घर और अफसर में छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से 650 करोड़ के टैक्स अनियमितता के मामले में पूछताछ की है. रेड के तीनों दिनों बाद तापसी पन्नू और उनके बाद अनुराग कश्यप ने भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
अनुराग कश्यप ने फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए अपने हेटर्स को जवाब दिया है . फोटो में अनुराग तापसी के गोद में हंसते हुए बैठे हैं और दोनों वी यानी विक्ट्री का साइन बनाते नजर आ रह हैं. अनुराग ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘और हम #DoBaaraa रीस्टार्ट कर रहे हैं. हमारे हेटर्स को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार.’
ये भी पढ़ें – कोरोना संक्रमण की रफतार फिर बेकाबू, 24 घंटे में 18 हजार नए मामले
अनुराग से पहले तापसी ने भी ट्वीट करके रेड के बारे में टिप्पणी की थी और कंगना पर भी अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा था.