दिल्ली: (Delhi) मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक सामग्री के केस में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल से एक संदिग्ध मोबाइल जब्त किया है. ये वहीं मोबाइल बताया जा रहा है जिसका प्रयोग कर टेलीग्राम एप बनाया गया था. जहां से मोबाइल बरामद हुआ है वहां पर सज़ा पा चुके आतंकी बंद हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मोबाइल इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से बरामद हुआ है. वह इंयन मुजाहदीन आतंकी संगठन के ऑपरेशनल टीम का खास हिस्सा रहा है. पुलिस का मानना है कि उसने ही जैश उल हिन्द के नाम से टेलीग्राम ग्रुप बनाकर मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामान रखने की जिम्मेदारी ली थी. जेल में बंद आतंकी तहसीन अख्तर पटना गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली में हुए बम धमाके सहित हैदराबाद ब्लास्ट व बोधगया में हुए बम धमाकों में शामिल रहा है.
कुछ दिनों पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक कार में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. इस विस्फोटक सामान को एक कार में रखने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद ग्रुप ने ली थी. इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. पुलिस जांच में पता चला कि विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने वाले ग्रुप मैसेज को बनाने का काम तिहाड़ जेल में मौजूद एक नंबर से हुआ है. इसके बाद उन्होंने पूरे केस की जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी, जिससे साजिशकर्ता तक पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ें: विवादों में आई पूजा भट्ट की Bombay Begums, NCPCR ने नेटफ्लिक्स को प्रसारण रोकने को कहा
पुलिस जांच में टैक्निकल सर्विलांस की सहायता से टीम ने तिहाड़ जेल को मोबाइल के बारे में कुछ इनपुट दिए थे. तलाशी अभियान चलाया गया तो एक मोबाइल जब्त किया गया. जहां से मोबाइल बरामद हुआ है वहां आतंकी बंद हैं. स्पेशल सेल का मानना है कि इसी मोबाइल के टेलीग्राम एप के जरिए ये मामले की जिम्मेदारी ली गई थी. जेल से जल्द ही मोबाइल को सौंपा जाएगा और इसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी.