दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें किसानों को गुमराह कर रही हैं और युवाओं के मन में भ्रम पैदा कर रही हैं. डॉ सावंत ने कहा कि” देश के संविधान ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी मतों का सम्मान किया जाना चाहिए. देश की एकता के लिए काम करना हमारा एकमात्र कर्तव्य है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों में देशभक्ति पैदा करने और भारत को 'विश्वगुरु' बनाने के मिशन पर काम किया है. राज्य सरकार "नया भारत" बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है, मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आत्मानिभर भारत, स्वंयपूर्ण गोवा ’की पहल से तटीय राज्य की शक्ति फिर से बढ़ेगी. इससे पहले, मुख्यमंत्री ने परेड और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.
राष्ट्रविरोधी ताकतें किसानों को गुमराह कर रही है :गोवा सीएम
Published:
First published