दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को गुरुवार को एक और सुविधा मिली. डीएमआरसी(DMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मंग्गू सिंह ने मेजेंटा लाइन के जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीएमआरसी का दावा है कि ऐसे कौन यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी जो बटला हाउस, गफ्फार मंजिल, ओखला विहार, जाकिर नगर, हाजी कॉलोनी और नूर नगर जैसे कई इलाकों से मेट्रो में सफर करने आते हैं.
बता दें सेवा सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मिलेगी.
डीएमआरसी के मुताबिक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन से तीन-चार किलो मीटर के दायरे में आने-जाने के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं थी. परिवहन सेवाएं नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन ई-रिक्शा सेवा शुरू होने से अब इन इलाकों के लोगों को आने-जाने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी. आने वाले समय में ई-रिक्शा की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 की जाएगी.
यहां भी पढ़ें: विदेश मंत्री: पूर्वी लद्दाख के सभी टकराव वाले इलाकों से सैनिकों को हटाना ज़रूरी
डीएमआरसी ने बताया कि, फिलहाल दिल्ली के 36 मेट्रो स्टेशनों पर ई-रिक्शा की सेवाएं मिल रही है. 15 और मेट्रो स्टेशनों पर अगले महीने के अंत तक ई-रिक्शा सेवा शुरू करने की योजना है.
ज्यादा नहीं होगा ई-रिक्शा का किराया
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि, इन ई-रिक्शा में जीपीएस(GPS) भी लगा हुआ है. मेट्रो से 3-4 किलोमीटर के दायरे में आने-जाने के लिए इनका किराया भी ज्यादा नहीं है. पहले 2 किलोमीटर जाने के लिए ₹10 लगेंगे और अगर कोई 2 किलोमीटर से दूर जाना चाहता है, तो प्रति किलोमीटर ₹5 की बढ़ोतरी होगी. यात्री ई-रिक्शा को ईटीओ(ETO)ऐप पर जाकर भी बुक कर सकते हैं, साथ ही लोग डिजिटल माध्यम से किराया भी दे सकेंगे. बता दें कि डीएमआरसी ईटीओ के साथ मिलकर यह सेवा शुरू किया है. यात्री विशेष जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18001030975 पर कॉल कर सकते हैं, या फिर इसकी वेबसाइट www.etomotors.com पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.