दिल्ली (Delhi). दिल्ली विधानसभा में आज पहला ई-बजट पेश किया जा रहा है. इस दौरान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अब तक कई बड़े एलान किए हैं. उन्होंने एलान किया है कि दिल्ली में अगले साल से महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खोली जाएंगी. इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने टैब से बजट पढ़ा. इसके अलावा बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर में जाकर आशीर्वाद भी लिया. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मनीष सिसोदिया ने 69 हज़ार करोड़ का बजट प्रस्तुत किया है. जिसमें उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन देने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच बने मैत्री सेतु का प्रधानमंत्री आज करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाने और शहीदों के परिवार के लिए 26 करोड़ के बजट का प्रस्ताव किए जाने को लेकर बजट में घोषणाएं की गई हैं. साथ ही डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा और हर व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा उपलब्ध होगा. साथ ही दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत होगी. यह दुनिया में अपनी तरह का पहला स्कूल होगा, जहां कोई चार दीवारी नहीं होंगी और दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आप दिल्ली के शिक्षा मॉडल का लाभ उठा सकेंगे. ऐसे स्कूल की डिजाइन का काम शुरू हो गया है.