दिल्ली: (Delhi) संसद के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो चुकी है. रेलवे को कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. उन्होंने रेलवे को लेकर कई अहम ऐलान किए. भारतीय रेलवे और मेट्रो, सिटी बस, बस सर्विस को बढ़ाने के लिए फोकस किया जाएगा. जिसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब मेट्रो लाइन को लाने पर जोर दिया जा रहा है. कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट करने का ऐलान किया गया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है. रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है, इसमें 1,07,100 करोड़ रुपये सिर्फ पूंजीगत व्यय के लिए हैं.
ये भी पढ़ें: Budget 2021: जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की कुछ खास बातें
भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी. एनआरपी (NRP) 2030 के ड्राफ्ट पर तीव्रता से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में केवल एक निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन परियोजना है, जो मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ेगी. जिसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी. कोच्चि, बेगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ाना देने का ऐलान किया गया.
ये भी पढ़ें: बजट 2021: स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान, 137 फीसदी बढ़ा हेल्थ बजट