दिल्ली (Delhi). इंडिया टुडे के वरिष्ट पत्रकार राजदीप सरदेसाई को कंपनी ने दो हफ्तों के लिए ऑफ एयर कर दिया है. इसके साथ ही उनकी एक महीने की सैलरी भी काट ली है. राजदीप पर यह कार्रवाई कंपनी ने गलत खबर ट्वीट कर पुलिस पर झुठे आरोप लगाने को लेकर की है. इस खबर की पुष्टी राजदीप ने खुद कुछ निजी मीडिया कंपनियों की ओर से पूछे जाने पर की है.
दरअसल, 26 जनवरी के दिन दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच हुई हिंसा को लेकर पत्रकार राजदीप सरदेसआई ने कई ट्वीट्स किए थे. उनके एक ट्वीट में उन्होंने दिल्ली पुलिस पर ट्रैक्टर सवार किसान को गोली मार कर, उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने इंडिया टुडे से लाइव जाकर, मृत किसान नवरीत को पुलिस की ओर से गोली मारे जाने को लेकर व्याख्या भी की. साथ ही कहा कि इस घटना के कारण यह आंदेलन और भी उग्र हो सकता है, क्योंकि वहां मौजूद अन्य किसान मृत नवरीत के लिए न्याय की मांग कर सकते हैं. जिसके बाद यह खबर देश भर में पहुंच गई. जबकि पुलिस लगातार यह दावा करती रही कि नवरीत की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है.
वहीं पुलिस की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा था कि किसान की मौत ट्रैक्टर के पलटने से हुई है. यह वीडियो और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद साफ हो गया कि किसान की मौत ट्रैक्टर पलटने से ही हुई थी. जिसके बाद राजदीप ने बिना माफी मांगे अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और अपने बयान से पीछे हटते हुए एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि किसानों ने यह आरोप लगाया है था कि नवरीत की मौत पुलिस की गोली से हुई है. जबकि नीचे दिए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसान की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है.