दिल्ली (Delhi). पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में भाजपा यहां अपनी राजनीतिक पैठ बनाने में लगी हुई है. इसी सिलसिले में गुरूवार को गृहमंत्री अमित शाह अपने बंगाल दौरे पर कूचबिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर घेरा.
जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने इस दौरान ममता को “जय श्री राम” के नारे को लेकर भी जमकर घेरा है. उन्होंने कहा, ‘बंगाल में जय श्री राम बोलना ममता जी ने गुनाह कर दिया है. बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो पाकिस्तान में बोला जाएगा. आप ही बताएं कि क्या जय श्री राम नहीं बोलना चाहिए. ममता दीदी को ये अपमान लगता है.’
यह भी पढ़ें: लिखने में असमर्थ दिव्यांग भी अब दें सकेंगे यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा
साथ ही उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर में लोग राम को याद करके गौरव महसूस करते हैं. लेकिन आपको ये अपमान लगता है. मैं आपको वादा करता हूं कि चुनाव खत्म होने तक, ममता दीदी भी ‘जय श्री राम’ बोलने लगेंगी. अमित शाह आज ठाकुरनगर पहुंचे हैं, जहां मटुआ समुदाय की बहुलता है. यह समुदाय बीजेपी की समर्थक मानी जाती है क्योंकि बीजेपी ने इन्हें CAA के तहत नागरिकता देने का वादा किया है.