दिल्ली: दिल्ली में इजराइल एम्बेसी पर हुए धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा स्थगित कर दिया था, लेकिन दिल्ली में ही बैठकर अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका दे दिया है. टीएमसी के 3 विधायक और 5 नेताओं ने कोलकाता से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली आकर बीजेपी का हाथ थाम लिया है.
इन नेताओं में टीएमसी के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक राजीव बनर्जी, प्रबीर घोषला और वैशाली डालमिया प्रमुख हैं. हावड़ा में पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती और पार्थसारथी भी भाजपा में शामिल हुए हैं. आज हावड़ा में होने वाली स्मृति ईरानी की रैली में सरे नेता उनके साथ मंच साझा करेंगे. जबकि 30 और 31 जनवरी को अमित शाह का बंगाल दौरा होना था , लेकिन दिल्ली में हुए ब्लास्ट और किसान प्रदर्शन को लेकर उन्हें ये दौरा स्थगित करना पड़ा.
यहां भी पढ़ी: अमेरिका में बापू का अनादर, अज्ञात बदमाशों ने तोड़ी प्रतिमा
गृहमंत्री के बंगाल दौरे में यह तय था कि राजीव बनर्जी सहित सभी 5 नेताओं को बीजेपी में शामिल होना था. दौरा रद्द होने के बाद भी नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने में कोई कमी नहीं आयी है. पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय टीएमसी के पांचो नेताओं को लेकर स्पेशल फाइट से दिल्ली गृहमंत्री के आवास पहुंचे, जहाँ वे सभी BJP में शामिल हो गए.
यहां भी पढ़ी: महात्मा गांधी पुण्यतिथि: PM ने राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर किया याद
राजीव बनर्जी ने एक बांग्ला समाचार चैनल से बताया “तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे बीजेपी नेतृत्व से फ़ोन आया, अमित शाह ने मुझे दिल्ली बुलाया”, पार्टी में उनकी संभावित भूमिका के बारे में पूछने पर बनर्जी ने कहा की वो पार्टी को तय करना है. इस मामले तृणमूल कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. वरिष्ठ संसद और पार्टी प्रवक्ता सौगत रॉय ने कहा “जो लोग छोड़कर गए हैं, उनका कोई लंबा राजनीतिक इतिहास नहीं है और उनमें से अधिकतर को पार्टी में ममता बनर्जी ने शामिल किया था. भविष्य में तृणमूल कांग्रेस सतर्क रहेगी”.