दिल्ली (Delhi). गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को लगी पर चोट को लेकर विवादित बयान दिया है. अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के बांकुरा में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को लगी चोट के मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं का क्या जिनकी जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने ममता बनर्जी को लगी चोट के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए भी उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “मैं आपकी चोट के ठीक होने की कामना करता हूं लेकिन अच्छा होता अगर आप भी बीजेपी के उन कार्यकर्ताओं के बारे में कुछ सोचती जिनकी मौत हो गई”.
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव को लेकर नितिन गडकरी का दावा, बोले- राज्य में बीजेपी की बनेगी सरकार
इसके अलावा उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा सरकार ने 10 साल के दीदी के शासन में 115 से ज़्यादा योजनाएं बंगाल पहुंचाई है लेकिन वे आप तक नहीं पहुंच रही हैं क्योंकि आप तक योजनाओं को पहुंचाने में सबसे बड़ा रोड़ा तृणमूल की सरकार है.