बीते दिनों बंदूक की अमेरिकन सिंगर लेडी गागा के फ्रेंच बुल डॉग चोरी हो गए थे. जिसे लॉस एंजेलस पुलिस ने ढ़ूंढ लिया है. पुलिस का कहना है कि एक महिला लेडी गागा के दोनों खोए हुए कुत्तों को ओलंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन में लेकर आई थी. इन कुत्तों का नाम कोडी व गुस्ताव है.
लेडी गागा के रिप्रेजेंटेटिव व डिटेक्टिव पुलिस स्टेशन गए और उन्होंने इसकी पुष्टि की कि वह लेडी गागा के ही कुत्ते हैं. फिलहाल कुत्ते महिला के पास कैसे पहुंचे उस बारे पता नहीं चल पाया है. अभी शूटिंग के चलते लेडी गागा रोम में है. बता दें, लॉस एंजेलेस में लेडी गागा के डॉग्स को घुमाने वाले शख्स रायन फिशर पर एक शख्स ने फायर कर दिया था और वह लेडी गागा के डॉग्स को चुराकर भाग गया था. लॉस एंडेलेस पुलिस ने बताया था कि एक शख्स को रात 10 बजे के करीब गोली मारी गई थी, जिसके बाद गोली चलाने वाला शख्स दो फ्रेंच डॉग्स को लेकर भाग गया था.
एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक लेडी गागा अपने डॉग्स को काफी प्यार करती हैं. वह किसी भी तरह अपने डॉगी तक पहुंचना चाहती हैं. उन्होंने एक ईमेल एड्रेस जारी कर उनके डॉग्स कोजी और गुस्ताव के बदले पांच लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी. अब डॉगी मिलने पर लेडी गागा ने खुशी जाहिर की है और जान खतरे में डालने वाले रायन फिशर का धन्यवाद किया है.