दिल्ली : ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. इराक में अमेरिका की सेना के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक एयरबेस पर 10 रॉकेट दागे जाने के बाद दोनों देशों के बीच दुश्मनी बढ़ गई है. अमेरिका ने इराक में हुए हमले के लिए ईरान समर्थित आंतकी संगठनों पर आरोप लगाया है.
ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड ने एक बयान में कहा कि आयन अल-असद एयरबेस पर 10 रॉकेट दागे गए, जिसके बाद इराकी सुरक्षाबलों ने रॉकेट लॉन्चर को जब्त कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. पेंटागन के बयान के अनुसार रॉकेट हमले अभी तक किसी सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं है केवल एक अमेरिकी नागरिक के मारे जाने की खबर है , जो दिल की बीमारी से पीड़ित था. पिछले साल भी बैलेस्टिक मिसाइल से भी हमला किया गया था.
ये भी पढ़ें – केरल में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे ई. श्रीधरन, हाल ही में पार्टी में शामिल हुए थे
वहीं व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, अगर साबित हो गया कि एयरबेस पर हुए हमले के पीछे ईरान या उसके समर्थित संगठन हैं तो हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. आपको बताते दें कि अमेरिका ने पहले ही ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे है. परमाणु हथियार बनाने को लेकर ईरान पर अमेरिका ने कई आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे है.