दिल्ली: (Delhi) देशभर में वेब सीरीज़ तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी सख्त हो चुकी है. लखनऊ के हजरतगंज थाने के बाद ग्रेटर नोएडा के राबूरा थाने में तांडव वेब सीरीज़ के डायरेक्टर, प्रोडयूसर, अभिनेता सैफ अली खान,सुनील ग्रोवर और डिंपल कपाड़िय़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है.
तांडव वेब सीरीज़ पर आईपीसी की धारा 153A, 295, 505 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं. मेकर्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. इस वेब सीरीज़ में पुलिस का अपमान करने और लोगों की भावनाएं आहत किए जाने का आरोप लगा है. एफआईआर में 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है. सीरीज़ के कुछ डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आपत्ति दर्ज कराई गई है.
वहीं बढ़ते विवाद को देखते हुए ‘तांडव’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है. अगर इस वेब सीरीज़ से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो वह खुले दिल से माफी मांगते हैं.
बता दें, सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया समेत अन्य किरदारों द्वारा अभिनीत वेब सीरीज का विवाद इतना बढ़ गया कि सरकार को भी इसमें दखल देना पड़ा. तांडव का विरोध न केवल सोशल मीडिया पर हो रहा है बल्कि संसद में भी मामला पहुंच चुका है. इतना ही नहीं बढ़ता विवाद के चलते रविवार को मुंबई में सैफ अली खान के घर के बाहर एक पुलिस वैन और कुछ पुलिस के अधिकारी दिखाई दिए.