दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने मंगलवार को कंपनी के सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की है. जेफ बेजोस ने यह घोषणा अपने कर्मचारियों के लिए लिखें एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की, कि वह इस साल के अंत में सीईओ पद से इस्तीफा दे देंगे और उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) को सीईओ बनाया जा रहा है. इस समय एंडी अमेज़न के वेब सर्विसेज के प्रमुख हैं. अमेज़न के फाउंडर ने अमेज़न फाउंडर ने करीब 30 वर्ष तक सीईओ पद को संभाला है.
कर्मचारियों के लिए लिखे ब्लॉग पोस्ट में बेजोस ने कहा कि वह अब नए प्रोडक्ट और अमेजन में विकसित की जा रही शुरुआती पहलों पर ध्यान देंगे, और अब वे अपनी कल्याणकारी योजनाओं जैसे अपने वन डे फंड और बेजोस अर्थ फंड के अलावा अंतरिक्ष अन्वेषण समेत अन्य व्यावसायिक उपक्रमों पर ध्यान देंगे. बेजोस ने अपने पत्र में लिखा कि, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेज़न बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष और एंडी जेसी को सीईओ बनाया जा रहा है. मुझे एंडी जेसी पर पूरा भरोसा है कि वह एक अच्छे लीडर साबित होंगे.
यहां भी पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की UGC नेट परीक्षा की घोषणा, जानें तारीख
बता दें कि, अमेजन ने 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त अपनी चौथी तिमाही के लिए वित्तीय परिणाम जारी किए हैं. कंपनी ने 2020 के आखिरी 3 महीनों में 100 बिलियन डॉलर की बिक्री की है. अब फिलहाल अमेजन फिल्मों का निर्माण करता है, सोफा बनाता है, इसका खुद का ग्रॉसरी चैन है और उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना पर भी काम करता है. कोरोना महामारी के दौरान अमेजन उन कुछ खुदरा विक्रेताओं में से एक रहा है, जिससे ऑनलाइन बुकिंग करते करने वाले खरीदारों को फायदा हुआ. दुकान और मॉल बंद थे जिसके चलते ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग किया करते थे.
यहां भी पढ़ें: म्यांमार के लोग आंग सान सू की के समर्थन में सड़कों पर उतरे
मालूम हो कि, बेजोस ने अमेजन की शुरुआत एक स्टार्टअप के तौर पर की थी. इसे 1995 में लॉन्च किया गया था और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। बेजोस 57 साल के हैं। साथ ही बता दें कि, बेजोस जब बच्चे थे तब से उन्हें शुरू कंप्यूटर में दिलचस्पी थी और उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की थी और फिर कई वॉल स्ट्रीट कंपनियों में काम किया था.