दिल्ली: देश में दिल्ली की सीमाओं पर किसी कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. अब किसानों की तरफ से 6 फरवरी को चक्का जाम करने की बात कही गई है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि शनिवार को सभी राज्य जिलों के हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा. दिल्ली को छोड़कर देश की अन्य जगहों पर 12 बजे से 3 बजे तक तक चक्का जाम की स्थिति रहेगी क्योंकि दिल्ली में तो पहले से ही किसान बैठे हैं.
साथ ही कहा कि हम आज 10 बजे की बैठक में तय करेंगे यह आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से करना है और साथ ही में संयुक्त मोर्चा की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. उधर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जो लोग यहां नहीं आ पाए हैं वे अपनी अपनी जगह हूं पर कल चक्काजाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे यह जाम दिल्ली में नहीं होगा. साथ में, किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि आंदोलन अब तक ‘अराजनीतिक’ रहा है और ‘आगे भी रहेगा’ तथा किसी भी राजनीतिक दल के नेता को उसके मंच का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यहां भी पढ़ें: NHAI के ठेकेदार ने 24 घंटे में किया सबसे बड़ी सड़क का निर्माण, बनाया विश्व रिकॉर्ड
प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस के आयुक्त कल किसानों के साथ आंदोलन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. दिल्ली यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और गाजियाबाद को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा क्योंकि गाज़ीपुर-गाजियाबाद (यूपी गेट) सीमा पूरी तरह से बंद है दिल्ली-मेरठ, एनएच 9 और एनएच 24 के सभी छह लेन भी बंद है. गृह मंत्री अमित शाह के विपक्षी सांसदों ने पत्र लिखकर मांग की है कि आंदोलन स्थल पर बिजली पानी की सप्लाई शुरू की जाए सरकार द्वारा जो भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, उन्हें रोका जाए।