दिल्ली(एपी): बुधवार को चीन के सर्वोच्च-प्रोफ़ाइल उद्यमी,अलीबाबा ई-कॉमर्स अरबपति जैक मा ढाई महीने बाद एक वीडियो पोस्ट के जरिए सार्वजनिक रूप से बाहर आए. जैक मा के गायब होने पर उनकी स्थिति और उनके व्यापार के भविष्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही थी, जिस पर अब विराम लग चुका है. जैक मा ने अपने 50 सकेंड के वीडियो में उन्होंने अपने फाउंडेशन द्वारा समर्थित शिक्षकों को बधाई दी, लेकिन उन्होंने अपनी उपस्थिति और अलीबाबा, ऐंट समूहों के बारे में कुछ भी नहीं कहा. मा को यह वीडियो चीनी व्यापार समाचार और अन्य वेबसाइटों पर दिखाई दिया. आमतौर पर सार्वजनिक सम्मेलन और प्रेस के अनुकूल मा को आखिरी बार 24 अक्टूबर को एक शंघाई सम्मेलन में देखा गया था. जहां उन्होंने चीन की वित्तीय नियामकों की आलोचना करते हुए कहा था कि चीन को अपनी पुरानी व्यवस्था बदलने की जरूरत है. उसके बाद नियामकों ने ऐंट की मल्टीबिलियन-डॉलर शेयर बाजार योजना की शुरुआत को निलंबित कर दिया। उसके बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी जैक मा के बढ़ते प्रभुत्व से परेशान थी. एकाधिकार विरोधी नियामकों ने दिसंबर में अलीबाबा और पांच अन्य तकनीकी दिग्गजों के अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे अपने प्रतिद्वंद्वियों को अपने बाजारों में प्रवेश करने से रोकने के लिए अपने प्रभुत्व का उपयोग न करें.
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा , एक महीने बाद सार्वजनिक रूप से बाहर आए
Published:
First published