उत्तराखंड: (Uttrakhand) उत्तराखंड के चमोली में तपोवन के ग्लेशियर टूटने के बाद बाढ का पानी तीव्रता से निचले इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के काफी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. गंगा नदीं के किनारे बसे लोगों को नदी के पासे से दूर रहने को कहा गया है.
प्रशासन ने टिहरी डैम से पानी को रोक दिया है और रुद्रप्रयाग में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क किया जा रहा है. वहीं ऋषिकेश व हरिद्वार में भी गंगा के किनारे लोगों को न जाने की चेतावनी दी गई है. हरिद्वार में कुंभ मेला का आयोजन किया गया है. इस वजह से लोगों की भीड़ जमा हो रही है. चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद उन्नाव जिलाधिकारी की तरफ से गंगा किनारे बसे लगभग 350 गांव में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के बहने का आशंका
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद कन्नौज जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है, डीएम ने बैठक बुलाई है और गंगा के तटों पर बसे लोगों को अलर्ट कर दिया गया हैं. फर्रुखाबाद में गंगा नदी के वेग पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल गंगा में पानी का स्तर सामान्य है. जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक गंगा से कोई खतरे की संभावना नहीं है. फिर भी हम लोग हालात पर नजर रखे हुए हैं. यूपी के अमरोहा में भी लोगों को अलर्ट किया गया है. गंगा नदी के नजदीकी 51 गावों को अलर्ट किया गया है.