दिल्ली (Delhi). किसानों आंदोलन के बीच दिल्ली बॉर्डर पर पुलिसिया इंतजाम और बाड़ेबंदी को लेकर प्रधानमंत्री पर कई बड़े नेता तंज कसते हुए ट्वीट कर रहे हैं. इस कड़ी में राहुल और प्रियंका गांधी के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी नाम जुड़ गया है. अखिलेश ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए प्रदानमंत्री पर निशाना साधा है.
गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से ट्वीट कर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए गए थे. वहीं अब अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर शायराना अंदाज में ट्वीट करते हए प्रधानमंत्री को आड़ें हाथों लिया है. उन्होंने लिखा, ‘सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार..बिछाकर कँटीले तार…कहती है आ करें बात #किसान #नही_चाहिए_भाजपा’.
यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका ने दिल्ली बॉर्डर पर बाड़ेबंदी को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा सवाल
वहीं इससे पहले भी अखिलेश यादव केंद्र सरकार को अपने ट्वीट्स के जरिए घेरते हुए नजर आए हैं. चाहे बात बजट की हो या किसान आंदोलन की, अखिलेश ने लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को ही उन्होंने अपना एक पुराना ट्वीट पिन किया. जिसमें लिखा है, जब जवान भी ख़िलाफ़, किसान भी ख़िलाफ तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार.