उत्तर प्रदेश। यूपी की मशहूर ताजनगरी यानी आगरा की सड़कों पर भले ही कचरा पड़ा हो, लेकिन कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर 10 वर्ष से जमा कचरे के पहाड़ खत्म करने में आगरा सूबे में मिसाल बन गया है। स्वच्छ भारत मिशन-1 में पूरे प्रदेश में आगरा इकलौता ऐसा शहर है, जो 9.57 लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ को खत्म कर खाली जमीन को पार्क में बदल रहा है। अब तक 8 लाख मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बनी लैंडफिल साइट्स से कचरे के पहाड़ हटाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन-2.0 की शुरुआत की है, लेकिन आगरा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहले चरण में ही कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर जमा 9.57 लाख मीट्रिक टन कचरे में से 8 लाख मीट्रिक टन कचरा हटा दिया है।
प्रधानमंत्री की लखनऊ यात्रा के दौरान कुबेरपुर लैंडफिल साइट की प्रोसेसिंग का वीडियो और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के साथ ताज के पास सफाई का मॉडल पेश किया जाएगा।