दिल्ली: केंद्र सरकार ने आम आदमी के जेब का बोझ और बढ़ा दिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लागतार बढ़ोतरी के बीच सरकार ने अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रूपये की बढ़ोतरी की है तो वहीं कॉमर्सियल सिलेंडरों के दाम 6 रूपये घटाए गए हैं और पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें आज से ही लागू होगी. बजट में भी पेट्रोल और डीजल पर कृषि इन्फ्रा सेस लगा दिया गया है.
इंडियन ऑयल के मुताबिक उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलिंडर के लिए 25 रूपये ज्यादा चुकाने होंगे. इसके लिए दिल्ली में 719 रूपये प्रति सिलिंडर, कोलकाता में 745.50 रूपये प्रति सिलिंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रूपये प्रति सिलिंडर देना होगा.
ये भी पढें- पेट्रोल दाम पर स्वामी का अनोखा तंज, राम के भारत में 93 और रावण की लंका में 51
गुरूवार को दिल्ली के पेट्रोल जहां 86.65 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गया, तो डीजल 76.83 रूपये प्रति लीटर पहुंच गया. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 93.20 रूपये और डीजल 83.67, चेन्नई में पेट्रोल 89.13 रूपये और डीजल 82.04 रूपये प्रति लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 88.01 रूपये और डीजल 80.41 रूपये लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल 85.91 रूपये और डीजल 77.24 रूपये लीटर हो गया है.
खासकर डीजल के दाम बढ़ने का असर कई सेक्टर पर होता है. इससे किसानों की सिंचाई लागत बढ़ जाती है और माल भाड़ा महंगा हो जाता है.