दिल्ली : मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान को लेकर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के पत्र के मामले में मस्जिद के इंतजामिया कमेटी के सदस्य मोहम्मद कलीम का कहना है कि हमने लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी है और 2 लाउडस्पीकर भी हटा दिया है. यहीं नहीं इन लाउडस्पीकर का रूख भी वीसी के आवास के विपरीत कर दिया गया है.
दरअसल एयू की वीसी ने डीएम को पत्र लिखकर लाउडस्पीकर की तेज आवाज में अजान होने से नींद में खलल की शिकायत की थी. इसपर अलग-अलग धर्मगुरूओं ने अपना मत कहा था कि अगर अजान गलत है तो आरती भी गलत है लेकिन मस्जिद कमेटी ने आसानी से वीसी की शिकायत का समाधान कर दिया.
ये भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने की आत्महत्या, सीएम ने जताया शोक
इसके अलावा मोहम्मद कलीम ने कहा कि दो ही लाउडस्पीकर की अनुमति है और दो ही लाउडस्पीकर मस्जिद पर लगाए गए हैं. इसके बावजूद किसी को तकलीफ होती है तो माईक की आवाज को और धीमा किया जा सकता है. साथ ही कमेटी ने वीसी को हुई तकलीफ के लिए खेद प्रकट किया है.