दिल्ली: कोरोना काल की वजह से 11 महीने पहले बंद हुई लोकल ट्रेन का संचालन आज से दिल्ली एनसीआर में शुरू हो जाएगा. आज से दिल्ली- गाज़ियाबाद रुट पर भी पांच ट्रेनों का संचालन होगा. ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि यह सभी ट्रेनें स्पेशल पैसेंजर के नाम से कलाई जाएंगी. और इनका किराया पहले से ज्यादा होगा.
इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को टिकट एक्सप्रेस लेना होगा. ट्रेन संख्या 04407 पलवल से सुबह छह बजे चलकर सुबह 8:20 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04409 सुबह नौ बजे गाजियाबाद से रवाना होगी और 10:30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी. ट्रेन संख्या- 04303 दिल्ली से बरेली के बीच चलेगी. यह ट्रेन रात 11:50 बजे दिल्ली से चलेगी और 12:30 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी.
यहां भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर CM ने लिया बड़ा फैसला
ट्रेन संख्या-04401 दिल्ली से शाम 7:45 पर चलेगी और गाजियाबाद होते हुए दोपहर एक बजे सहारनपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04404 सहारनपुर से सुबह 4:25 पर चलेगी और सुबह 7:50 पर गाजियाबाद व 8:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रेलवे के स्थानीय अधिकारीयों का कहना है, कि 21 फरवरी की रात से ही काउंटर खोल दिए गए हैं, और साथ-साथ टिकटों की बिक्री भी शुरू हो जाएगी.