दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के फैन्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. अमृता के पति आरजे अनमोल ने बेटे वीर की प्यारी सी फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. अमृता और अनमोल ने बेटे के जन्म के चार महीने बाद उसकी फोटो फैन्स के साथ शेयर की. वीर की फोटो फैन्स को इतनी पसंद आ रही है कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें – नेटफ्लिक्स में आने वाला है नया फीचर, अब दूसरे व्यक्ति का पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे
अभिनेत्री अमृता राव ने नवंबर 2020 में बेटे को जन्म दिया था. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. अब 4 महीने के बाद दोनों ने अपने बेटे की पहली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, Hello world, meet our son # veer, अपना आशीर्वाद दे. इससे पहले अमृता ने बेटे का नाम वीर रखे जाने को लेकर बताया था कि मैं और अनमोल दोनों देशभक्त हैं और वीर नाम अनमोल को बहुत पसंद था. अमृता ने अनमोल से 2016 में शादी की थी.