दिल्ली (Delhi). अभिनेता ऋतिक रोशन 2016 में किए गए अपने फर्जी ईमेल केस के चलते शनिवार को क्राइम ब्रांच के
ऑफिस पहुंचे. जहां उनसे इस केस से संबंधित सवाल जवाब किए जाएंगे. पुलिस ने उन्हें इस बावत समन जारी किया था.
गौरतलब है कि 2016 में ऋतिक ने खुद इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई उनकी फर्जी इमेल आईडी बनाकर अभिमेत्री कंगना रनौत को मेल कर रहा है. इस मामले में यह भी कहा गया था कि कंगना ने भी उन्हें कई बेतुके मेल किए थे. इस मामले में क्राइम पुलिस ने IPC की धारा 419 और आईटी एक्ट की धारा 66 C और 66 D के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. केस के चलते उस दौरान कंगना और उनकी बहन से भी पूछताछ की गई थी. अब इस मामले में मुबंई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुपम खेर को लिखा पत्र
बता दें कि इस मामले में कंगना की ओर से सार्वजनिक तौर पर ऋतिक को ‘सिली एक्स’ कहे जाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. अभिनेता ने इसको लेकर कंगना को कानूनी नोटिस भेजा था. उन्होंने कंगना पर उनको गलत ढंग से संदर्भित करने का आरोप लगाया था. उस दौरान इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. जहां एक ओर ऋतिक लगातार कंगना से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार करते हुए इस विवाद से दूरी बनाते रहे. वहीं दूसरी ओर कंगना इस मसले पर मीडिया में काफी खुलकर बोलती रहीं.