यूपी: (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश में हुए उन्नाव कांड का खुलासा हो गया है. इस कांड से पर्दा उठ चुका है. पुलिस को एक मुखबिर ने आरोपियों को मौके से भागते हुए न देखा होता तो शायद ही ये केस जल्द न सुलझता. पुलिस का कहना है कि उस मुखबिर ने आरोपियों को भागते हुए देखा था. पुलिस के यही सुराग हाथ लग गया.
उन्नाव कांड में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा है, जिसमें मुख्य आरोपी विनय शामिल है. वारदात के वक्त उसके साथ उसका नाबालिग दोस्त भी मौके पर मौजूद था. जिस वक्त ये दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद खेत से भार कर रिहायशी इलाके की ओर जा रहे थे तो पुलिस के एक मुखबिर की उनपर नज़र पड़ी थी. आईजी के मुताबिक आरोपी विनय व पीड़ित लड़कियों का खेत गांव में साथ-साथ है. अस्पताल में दाखिल लड़की और विनय एक-दूसरे से मिले और फिर दोनों में दोस्ती हो गई. विनय लड़ी से प्यार करने लगा.
विनय ने लड़की से दिल की बात कही और लड़की ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया. आईजी ने बताया कि विनय ने लड़की से उसका नंबर भी मांगा था, लेकिन उसने नंबर देने से इंकार कर दिया. इस बात से विनय नाराज था. वारदात के दिन वह पानी में कीटनाशक मिलाकर खेत में चला गया और लड़की को पानी पीने के लिए दे दिया. विनय के अनुसार वो सिर्फ लड़की को मारना चाहता था, जिसे वो प्यार करता है.
ये भी पढ़ें: IPL: अर्जुन तेंदुलकर के मुंबई इंडियंस के लिए खेलने पर क्या बोले कोच?
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस लड़की से वह प्यार करता है, वह अस्पताल में दाखिल है. जब वह लड़की से बात कर रहा था तो उसने दूसरी दोनों लड़कियों से नमकीन मंगवाई थी. आरोपी ने एक ही लड़की को पीने के लिए पानी दिया था और उसी बोतल से दूसरी लड़कियों ने भी पानी पी लिया था फिर तीनों के मुंह से झाग निकलने लगा और वे बेहोश हो गई थी. इसके बाद विनय और नाबिलग ने उन्हें उन्हीं के खेत में डाल दिया और वो मौके से फरार हो गए. इस दौरान पुलिस के एक मुखबिर ने उसे भागते हुए देख लिया, जिसकी वजह से ये खुलासा हो पाया.