दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इंटरनेशनल क्रिकेट से वे साल 2018 में ही संन्यास ले चुके थे. अब वे आईपीएल और बिग बैश जैसी फ्रेंचाइजी लीग में भी नजर नहीं आएंगे. आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ पारियों के चलते भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच वे खासे लोकप्रिय रहे हैं
आईपीएल के शुरुआती सीजन में डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते थे. साल 2009 में दिल्ली के लिए उन्होंने यादगार शतक जड़ा था. दरअसल, चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. 8 रन के स्कोर पर सहवाग और गंभीर के आउट होने के बाद डिविलियर्स ने मैदान संभाला और 54 गेंदो पर 105 रन की पारी खेल डाली. वे आखिरी तक नाबाद रहे. उनकी इस दमदार पारी की बदौलत दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ यह मैच 9 रन से जीता था.