दिल्ली (Delhi). AAP के वरिष्ठ नेता और MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली MCD को आड़े हाथों लिया. उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करने के दौरान MCD ऑडिटर द्वारा दिल्ली में रानी झांसी फ्लाईओवर के निर्माण में विभिन्न अनियमितताओं को उजागर करते हुए ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की.
जानकारी के दौरान इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीडी ऑडिटर ने रानी झांसी फ्लाईओवर परियोजना पर 546 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर किया है, जो 24 वर्षों में 724 करोड़ रुपये में पूरा हुआ. उन्होंने बताया, इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्ष 1995 में शुरू किया गया था और यह फ्लाईओवर 2018 में पूरा हुआ था. इसे पूरा करने में लगभग 24 साल लग गए. टेंडर प्रक्रिया और फ्लाईओवर परियोजना की लागत 175 करोड़ रुपये तय की गई थी लेकिन फ्लाईओवर 724 करोड़ रुपये में पूरा हुआ. जिसका मतलब है कि भाजपा नेताओं ने इस परियोजना से लगभग 546 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. उन्होंने कहा, यह ऑडिट रिपोर्ट 54 पृष्ठ की है लेकिन इसमें 70 आपत्तियां हैं. जिसका अर्थ है कि एक पन्ने में संभवतः एक से अधिक आपत्तियां हैं.
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल का एलान, अब दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड
वहीं आगे बात करते हुए उन्होंने कहा,”हमने रानी झांसी फ्लाईओवर के बारे में बहुत कुछ सुना है,कुछ लोगों ने मुद्दों पर विश्वास किया और कुछ ने नहीं किया.लेकिन हमारे पास रानी झांसी फ्लाईओवर की ऑडिट रिपोर्ट है. मैं भाजपा नेताओं को बताना चाहता हूं कि इस तरह के दस्तावेजों को लंबे समय तक छिपाया नहीं जा सकता है. सच सामने आ ही जाता है.”