दिल्ली (Delhi). उत्तर प्रदेश के हाथरस में छेड़खानी करने के आरोपी द्वारा लड़की के पिता अमरीश को गोली मारने वाले मामले में आरोपियों के खिलाफ इनामी राशि घोषित की गई है. पुलिस द्वारा हाथरस कांड के मुख्य आरोपी गौरव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसके अलावा 2 अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया.
जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में मृतक की बेटी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने मेरे पिता के हत्यारे गौरव को नहीं पकड़ा है. हमें डर है कि वो हमपर ही हमला कर सकता है, उसके ऊपर नेताओं का हाथ है. लड़की ने कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का है, उसका वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: 12 से ज्यादा ATM तोड़कर, करीब डेढ़ करोड़ रुपए निकालने वाले गिरफ्तार
बता दें कि हाथरस में पिछले दिनों छेड़कानी के आरोपी द्वारा पीड़ित लड़की के पिता को गोली मार दी गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव शर्मा को साल 2018 में एक यौन शोषण केस में एक महीने की जेल की सजा हुई थी. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. सोमवार को गाँव के एक मंदिर में करीब साढ़े चार बजे आरोपी के परिवार और पीड़िता के परिवार के बीच झड़प हो गयी. जिसके बाद आरोपी ने लड़की के पिता पर गोली चलाई और पीड़िता के पिता की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.