दिल्ली (Delhi). केंद्रिय कैबिनेट की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें ‘विकास वित्त संस्थान’ नाम से एक नया बैंक बनाने को लेकर फैसला हुआ है. यह बैंक बड़े प्रोजेक्ट की फंडिग के लिए बनाया जाएगा. यह बैठक प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई है.
यह भी पढ़ें: दो बार दौरा रद्द होने के बाद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल में भारत आएंगे
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए बैंक बनाए जाने की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की थी. जिसको अब कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. सरकार की ओर से दी गई सूचना के अनुसार नए संस्था को बिल्कुल जीरो से शुरू किया जाएगा. अभी एक बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो आगे के फैसले लेगा. हालांकि, सरकार की ओर से 20 हजार करोड़ रुपये का शुरुआती फंड दिया जाएगा. इसके अलावा इस बैंक में बॉन्ड जारी कर इसमें निवेश किया जाएगा. इसमें निवेश करने वालों को टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा.