दिल्ली: नोएडा के सेक्टर-63 में ग्रॉसरी की ऑनलाइन शॉप के नाम से चलाये जा रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस और दिल्ली से आई डीओटी की टीम ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया. जहां से पुलिस ने 6-7 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने जानकारी दी है कि, यहां ग्रॉसरी की ऑनलाइन शॉप के नाम पर विदेशों से कॉल लैंड कराई जाती थी, जो विभिन्न लोकेशन पर जाती थीं। इस तरह सरकार को राजस्व में बड़ा घाटा हो रहा था. पुलिस ने यह भी बताया है कि, इस कंपनी के डायरेक्टर कश्मीर के निवासी हैं.
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी ने बताया कि नोएडा फेज-3 थाना पुलिस और दिल्ली से आई डीओटी की टीम को जानकारी मिली थी कि नोएडा के सेक्टर-63 में एक कंपनी फर्जी कॉल सेंटर चला रही है. जिसके बाद यहां छापा मारा गया. साथ ही डीसीपी ने बताया कि, इसमें बासित नाम के एक शख्स का नाम सामने आया है. जो कश्मीर के बारामुला का रहने वाला है, और कंपनी का डायरेक्टर है. इसके साथ ही कर्मइलाही नाम के एक शख्स का नाम भी सामने आया है उसकी पत्नी कंपनी में डायरेक्टर है.
यहां भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को जल्द मिल सकती है राहत, जानें
डीसीपी ने आगे बताया कि, इनके द्वारा डिपार्टमेंटल स्टोर का ऑनलाइन विज्ञापन दिया जाता था. जो लोगों को ऑनलाइन ग्रॉसरी, सब्जी और फल आदि बेचने का वादा करते थे. लेकिन, इसकी आड़ में बाहर से कुछ कॉल, कॉल सेंटर में लैंड करती थी और उसके बाद वे अलग-अलग लोकेशन पर जाती थी. इससे सरकार को हर महीने कम से कम 20 लाख रूपये के राजस्व की हानि हो रही थी. इसी क्रम में पुलिस आज कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है कि कॉल कहां से आती थी और कहां जाती थी. जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.