- दादी ने हाइवे पर चलाई कार
- 90 की उम्र में सीखा कार चलाना
- CM शिवराज ने ट्वीट कर की, दादी की तारीफ़
- उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!
देवास। कहते है, ना की सीखने की कोई उम्र नहीं होती है…. बुजुर्ग महिला और पुरुषों को पढाई, लिखाई या सिलाई कढाई सीखने की कई खबरें तो सुनी होगी लेकिन आज एक ऐसी खबर आई जिसने सबको हैरान कर दिया। 90 की उम्र में हाइवे पर बुजुर्ग दादी माँ ने कार चलाकर सबको चौका दिया। बुजुर्ग दादी माँ ने 90 साल की उम्र में कार चलाना सीखी है, और अब वो सड़को पर फर्राटेदार कार दौड़ा रही है।

दादी के कार चलाते वीडियो को लेकर प्रदेश के मुखिया ने भी ट्वीट कर दादी माँ रेशम बाई तँवर की तारीफ़ की। CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा – दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है, कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!

रेशम बाई ने इस उम्र में कार चलाना सिखने की इच्छा जताई और उनकी इस इच्छा को उनके बेटे, पोता-पोती ने पूरा किया। रेशम बाई अपने गाँव बिलावली से देवास तक कार चलाई, हाइवे और गाँव में दादी कार चलाते देख लोगों ने अब उनके इस ज़ज़्बे की दिल खोलकर तारीफ़ की। वही अब रेशम बाई तँवर ने अब गाँव से देवास तक कार चलाने के बाद कार चलाकर भोपाल जाने की इच्छा भी जताई है।
उनके छोटे बेटे सुरेश तँवर जिसने अपनी माता जी को कार चलाना सिखाया, माँ के इस उम्र में कार चलाने को लेकर वो काफी खुश है और उनका कहना है कि माता जी कार चलाने में परफेक्ट हो गयी है, और अब गाँव की दूसरी महिलाएं कार चलाना सिखने की इच्छा जता रही है।
सुरेश सिंह तँवर छोटे बेटे रेशम बाई के बड़े बेटे नारायण सिंह तँवर ने तो यह तक भी बताया,की उनकी माँ ना सिर्फ कार चलाती है,बल्कि स्मार्ट फोन भी चलाने में भी पीछे नहीं है ।