दिल्ली: (Delhi) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकारें महिलाओं को सम्मानित कर रही हैं. इसी के चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 86 साल की ‘वॉरियर आजी’ को सम्मानित किया है. ‘वॉरियर आजी’ लाठी के साथ करतब दिखाने के लिए काफी फेमस हैं.
दिल्ली महिला आयोग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में वॉरियर आजी ने अपना करतब दिखाया. उन्होंने बताया कि वह 10 अनाथ लड़कियों को पढ़ा रही हैं, जिसके मां बाप नहीं हैं. वह ऐसे बच्चों को पढ़ाती हैं. मैं ये लकड़ी घुमाकर कमाती हूं, मेरे पीछे कमाने वाला कोई नहीं है. खुद कमाती हूं. वॉरियर आजी ने बताया कि मैं पहले कभी प्लेन में नहीं बैठी थी, लेकिन दिल्ली महिला आयोग ने मुझे बुलाया इसलिए प्लेन में बैठने का मौका मिला.
पुणे के हड़पसर में में रहने वाली शांता पवार उर्फ वॉरियर आजी के लिए मार्शल आर्ट व सेल्फ डिफेंस अकादमी खोलने के वादे को एक्टर सोनू सूद ने पूरा किया था. पिछले साल जुलाई में 86 साल की दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वह सड़क पर लाठी से करतब करती हुई दिखाई दी थीं. उनकी वीडियो को देखकर सोनू सूद ने उनके लिए मार्शल आर्ट अकादमी खोलने का ऐलान किया था, जिसे बाद में पूरा किया.