दिल्ली: कस्टम विभाग ने दिल्ली हवाईअड्डे पर चार तस्करों को तीन अलग- अलग मामले में गिरफ्तार किया है. कस्टम अधिकारीयों ने सोना तस्करी के लिए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, वही दूसरी ओर गैरकानूनी तरीके से विदेशी मुद्रा को दुबई ले जा रहे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.बताया जा रहा है की सोना तस्कर दुबई से दिल्ली आए थे और करीबन 65 लाख का सोना उनके पास से बरामद हुआ है. और विदेशी मुद्रा ले जा रहे तस्कर के पास से 23 लाख रूपए मूल्य की मुद्रा बरामद की गई है.
19 जनवरी को एक संदिघ्द व्यक्ति स्पाइस जेट की फ्लाइट पर दुबई से दिल्ली आया था. तस्कर अपने सामान के साथ बहार निकलने की फ़िराक में था, तभी शक के आधार पर उनके सामान की तलाशी ली गई. तो कुकर और पॉपकॉर्न मेकर के अंदर छुपाया हुआ 348 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 15 लाख 25 हजार रूपए है. कस्टम की पूछताछ में तस्कर ने बताया की उसका एक साथी एयरपोर्ट के बहार उसका इंतजार कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया की पहले भी ये तस्कर 700 ग्राम सोने की तस्करी कर चुके हैं.
दूसरी ओर उसी दिन कस्टम ने दुबई जाने वाले एक संदिघ्द व्यक्ति को पकड़ा, तलाशी के दौरान उसके पास से एक मछली मरने का संदिग्ध धागे का रोल मिला था. उस व्यक्ति ने उसमे 25 हजार सऊदी रियाल छुपा रखे थे. जिसकी कीमत भारत में 23 लाख रूपए है. 21 जनवरी को भी एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ एक व्यक्ति ने अपने मोजों में सोने का पेस्ट छुपा रखा था. उस पेस्ट से 1039 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कुल कीमत 50 लाख 19 हजार है. पूछताछ में तस्कर ने कबूला की पहले भी वो 800 ग्राम सोने की तस्करी कर चूका है.