दिल्ली: दिल्ली में 26 जनवरी को देखते हुए राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रविवार शाम दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार टर्मिनल से 6 रोहिंग्याों को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) दीपक यादव ने कहा कि छह जनवरी को त्रिपुरा से ट्रेन के माध्यम से रोहिंग्याओं के दिल्ली आने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया की रोहिंग्यों को आनंद विहार स्टेशन के बहार से गिरफ्तार किया गया और उन्हें हिरासत में रखा गया है. उन्होंने कहा कि पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में विदेशी अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक इनके पास कोई भी भारतीय होने के दस्तावेज नई थे. जिस कारण इन्हे विदेश मंत्रालय के जरिये वापस भेजा जाएगा.
दिल्ली के उत्तम नगर में भी एक मामला सामने आया है, जहाँ हाल ही में 2 लोगों को बिना वैध दस्तवेजों के भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के हेड कांस्टेबल नीरज कुमार की शिकायत पर विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, “दोनों आरोपी म्यांमार के स्थायी निवासी हैं और पिछले साल 1 नवंबर को बांग्लादेश की सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे.”
26 जनवरी को देखते हुए आई बी (IB) और फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) का डोर तो डोर तलाशी अभियान चल रहा है. खुफिया एजेंसी भी हर गतिविधियों पर नजर रख रही हैं.