नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 18 महीने बाद 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. यह आदेश जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. यहां अनुच्छेद 370 हटने के बाद 5 अगस्त 2019 से 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद थीं.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (5 फरवरी) को सरकार के वरिष्ट अधिकारियों ने यह सूचना दी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद से आज पूरे जम्मू-कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं.
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुआ इंटरनेट शटडाउन दुनिया का सबसे बड़ा शटडाउन माना गया था. तब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश भी बनाया गया था. प्रशासन ने कहा था कि मोबाइल इंटरनेट सेवा गलत सूचनाएं फैलने और आतंकियों द्वारा नेटवर्क का दुरुपयोग रोकने के लिए लगाई गई थीं.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर फूल नहीं खिला पाएंगे राकेश टिकैत, दिल्ली पुलिस ने किया प्लान फेल
उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई:
वहीं इंटरनेट सेवाएं बहाल होने की खबर मिलते ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर वहां की जनता को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “4G मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोग 4जी मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. कभी नहीं से बेहतर देर से सही.” गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद उमर अब्दुल्ला, फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया था. इन्हें करीब एक साल बाद रिहा किया गया था.