दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने गर्मी के मौसम से पहले जलपूर्ति के मुद्दे पर जल्द ही बैठक बुलाने को मांग केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली को चार स्रोतों पर पानी के लिए निर्भर होना पड़ता है. यमुना का पानी जो हरियाणा से आता है, गंगा का पानी जो उत्तर प्रदेश से आता है, रावी ब्यास का पानी जो नांगल से आता है. राघव चड्ढा ने बताया कि रावी-ब्यास का पानी दिल्ली की कुल सप्लाई का 25% है.
उन्होंने ये बताया कि केंद्र सरकार रबी-ब्यास के पानी को अगले एक माह के लिए रोकने जा रही है.बताय जा रहा है कि मेंटेनन्स के नाम पर ये कराया जा रहा है. राघव चढ्ढा ने बताया कि अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में 25 फ़ीसदी पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी.
यहां भी पढ़ें: पीएसएलएवी -सी 51 (PSLV-C51) रॉकेट की लॉन्च रिहर्सल हुई खत्म
उनका कहना है कि, 25 मार्च से 24 अप्रैल तक एक महीना नांगल-हाइडल बंद रहेगा जिससे दिल्ली में 232 एमजीडी पानी कम हो जाएगा. यह वह समय होगा जब दिल्ली में गर्मियां आ जाती है और डिमांड बढ़ जाती है.ऐसा होने पर दिल्ली में त्राहि-त्राहि मच सकती है और कानून व्यवस्था की समस्या हो सकती है. हमने चिट्ठी लिखकर कहा है कि किसी और समय यह रिपेयर और मेंटेनेंस करें क्योंकि इस समय (गर्मी का मौसम) अगर दिल्ली की जलापूर्ति प्रभावित हुई तो बहुत समस्या खड़ी हो जाएगी. हमने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द एक बैठक बुलाने की मांग की है.