दिल्ली (Delhi). महाराष्ट्र एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आता नजर आ रहा है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरूवार को राज्य के वाशिम जिले में एक ही होस्टल में 229 छात्र और 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. होस्टल में कुल 327 लोग रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के छात्रावास में आज लक्षण दिखाई देने पर पहले कुछ लोगों का टेस्ट किया गया. जिसमें कुल 39 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद पूरे होस्टल का टेस्ट किया गया. जिसमें 327 लोगों में से कुल 229 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले. साथ ही तीन स्टाफ के लोग भी पॉजिटिव पाए गए.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के DGMO के बीच वार्ता, LOC पर शांति कायम रखने पर बनी सहमति
वहीं इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने पर वाशिम जिलाधिकारी एस शन्मुगराजन ने हॉस्टल की स्थिति का जायजा लिया. रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासी आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के अलावा हॉस्टल में रहते हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज मिले हैं. यह 18 अक्तूबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है. राज्य में बीते 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हुई. यह बीते 56 दिन में सबसे ज्यादा है.