दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के निकट रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली से 8 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 9:17 AM बजे सतह से 15 किलोमीटर की गहराई में आया.
दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके –
बुधवार देर रात दिल्ली के पास 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र अलवर(राजस्थान) था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप रात 11.46 बजे आया। हालांकि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में मामूली भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए है. वैज्ञानिक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्ली के आसपास कोई असामान्य भूकंपीय गतिविधि नहीं हो रही है.