दिल्ली: 1984 सिख दंगा मामले में सजा पा चुके, दिल्ली के पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को जमानत मिलेगी या फिर उन्हें आगे भी जेल में ही रहना होगा. इसका फैसला आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 74 वर्षीय कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि, सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर कोरोना काल के चलते वर्ष 2020 में बेहद कम सुनवाई हुई थी.
आज प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी. रामासुब्रमणियन की तीन सदस्यीय पीठ सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. अपनी जमानत याचिका में सज्जन कुमार ने दलील दी है कि, वह दिसंबर, 2018 से जेल में हैं और तब से उनका आठ-दस किलोग्राम वजन कम हो चुका है. आपको बता दें, सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में दिल्ली के राजनगर में एक परिवार के पांच सदस्यों की निर्दयी तरीके से हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में सज्जन कुमार मुख्य आरोपित हैं, और उन्हें दिल्ली की अदालत ने 17 दिसंबर, 2018 को दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
यहां भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रिन्यु करना होगा महंगा
बता दें कि, दिल्ली से कई बार सांसद रह चुके सज्जन कुमार को दिग्गज कांग्रेस नेताओं में शुमार किया जाता था. सज्जन कुमार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि, उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश को लोकसभा चुनाव में हरा दिया था. जबकि, 1984 दंगा मामलों में आरोपित बनाए जाने के बाद दिल्ली कांग्रेस में उनका कद लगातार गिरता रहा.