दिल्ली: पिछले कुछ वर्षों में दर्दनाक आघात के कारण दिल्ली के चिड़ियाघर में कई जानवरों की मौत हुई है. RTI में हुआ खुलासा, RTI बताया गया है की शॉक के कारण 144 जानवरों की मौत हो चुकी हैं. जिनमें से साल 2017 से 2018 में 29, 2018 से 2019 में 78 और 2019 से 2020 में 37 जनवरी की मौत शामिल हैं. RTI के जवाब में बताया गया था कि 3 सालों की अवधी में चिड़िया घर में ज्यादातर जानवरों की मौत शॉक के कारण हुई थी, और बहुत ही कम संख्यां में जानवरों की मौत उनकी उम्र पूरी होने की वजह से हुई थी.
पशु कार्यकर्ता गौरी मौलेखी, जिन्होंने 25 सितम्बर 2020 को आरटीआई फाइल किया था, जिसमे कहा गया था साल 2017 से ट्यूबरक्लॉसिस से भी जानवरों की मौत के मामले सामने आए थे. जो चिड़ियाघर में टीकाकरण अभियान में हो रही लापरवाही को दर्शाता है. मौलेखी ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को पत्र लिखकर इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में जूलॉजिकल पार्क की तरफ से जानवरों को दिए जा रहे इलाज, उनके मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा की दिल्ली चिड़ियाघर के अंदर पशु चिकित्सा सेवाओं को कामकाज पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.
वहीं, इन सब मामलों पर चिड़ियाघर के अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि चिड़ियाघर में जानवरों को अच्छी से अच्छी देखभाल देने की कोशिश की जा रही है.
बता दे हाल ही में नेशनल जूलॉजिकल पार्क में बर्ड फ्लू का मामला सामने आ चुका है.