अखाड़ा परिषद को मिला नया अध्यक्ष
दारागंज में मां गंगा के तट पर निरंजनी अखाड़े में हुई बैठक में निरंजनी अखाड़े के सचिव और मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया है । महंत के नए अध्यक्ष बनने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है। सीएम ने ट्वीट किया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुने जाने पर श्रद्धेय श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज को हार्दिक बधाई। आपके मार्गदर्शन में धर्म और अध्यात्म की पवित्र ज्योत सर्वदा देदीप्यमान रहे और लोक कल्याण के ध्येय को प्राप्त करे, यही कामना ।
आपकों बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था। इसके लिए काफी दिनों से जोड़तोड़ चल रही थी , और अखाड़ों को अपने पक्ष में करने की जोर आजमाइश की जा रही थी। अखाड़ा परिषद के संरक्षक महंत हरि गिरि की ओर से निर्मल अखाड़ा प्रयागराज में परिषद की बैठक बुलाई गई थी। बताया जा रहा है कि 7 अखाड़ों की मौजूदगी व निर्मोही अनी अखाड़े की लिखित सहमति से रवींद्र पुरी महाराज को अखाड़े का नया अध्यक्ष चुना गया है।