भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ने के बाद लॉकडाउन और यात्राओं पर लगे प्रतिबंधों में ढील होने लगी है, जिससे अब बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करने लगे हैं| कोरोना के केसेज घटते जाने और हालात सामान्य देखते हुए रेलवे ने भी धीरे-धीरे ट्रेनों में अब ढील करदी है और बंद हुई ट्रेनों की फिरसे शुरुआत की जा रही है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बंद हुई दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस डेढ़ साल बाद एक बार फिर शुरू हो रही है। इस ट्रेन को शुरू कराने के लिए कई संगठनों द्वारा रेलवे प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए। भोपाल से दमोह के बीच गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल आज यानी शनिवार 16 अक्टूबर से दोबारा शुरू हो रही है।
भोपाल जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ
इस ट्रेन के शुरू होने से सुबह से भोपाल जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा, क्योंकि सुबह से भोपाल जाने के लिए कोई बेहतर ट्रेन नहीं थी।इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कुल 14 कोच होंगे। यह ट्रेन प्रतिदिन 17ः55 पर भोपाल से चलकर 21ः07 बजे सागर आएगी और 21ः10 पर रवाना होगी। वहीं दमोह से यह ट्रेन 5ः48 पर शुरू होगी और 6ः40 पर सागर पहुंचेगी। ट्रेन का नाम दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस स्पेशल है।