बैतूल। गांधी जयंती पर बैतूल पुलिस नशा मुक्ति अभियान शुरु किया है । इसे 8 दिन तक चलने वाले इस अभियान में ब्लू गैंग की महिला सदस्य गांव-गांव जा कर लोगों को डांस और गाने के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बता रही हैं।

साथ ही नशा मुक्ति के लिए तैयार गानों के माध्याम से ही पुलिस अधिकारी भी ग्रामीणों को समझा रहे हैं। ब्लू गैंग की सदस्य लता पाटिल ने बताया की गावं-गावं जा कर गाना गाकर डांस करती हैं। इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो जाती है। जिसके बाद ग्रामीणों को पुलिस के अधिकारी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं। साथ ही सामाजिक बुराइयों पर भी चर्चा होती है। वही गांव में चल रहे अवैध गतिविधियों की भी जानकारी ली जाती है।
दरअसल बैतूल के एसपी सिमाला प्रसाद ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए महिलाओं कि एक ब्लू गैंग बनाई थी। जिसमें ब्लू गैंग की महिला सदस्यों के लिए ड्रेस कोड भी नीले रंग का ही दिया गया हैं। ब्लू गैंग पूरे जिले में कार्य कर रही है। जिले में कुल 100 महिला है जो इस काम में लगी है। ब्लू गैंग ने कुछ खास गानों तैयार कर उनकी सीडी बनवाई है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ब्लू गैंग की सराहना कर चुके हैं ।